Thursday, 24 October 2013

अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -12]

Danny Denzongpa
सिक्किम के रहने वाल अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा न केवल हिंदी फिल्मों के एक कुशल अभिनेता रहे हैं बल्कि एक बहुत उम्दा गायक भी हैं ! हिंदी फिल्मों के लिए गाना उन्होंने लता जी के साथ फिल्म 'ये गुलिस्तां हमारा' के लिए गा कर शुरू किया था !
Singers - Lata Mangeshkar and Danny 
Film - Ye Gulistan Hamara (1972)
 Music - S D.Burman
==========================================
आशा जी के साथ फिल्म 'काला सोना' में उनका यह गीत सुनिये, बहुत से लोग उनकी इस आवाज़ को शैलेन्द्र सिंह की आवाज़ समझते हैं जबकि यह गीत शैलेन्द्र सिंह ने नहीं डैनी ने ही गाया है :
=====================================
फिल्म नया दौर में राहुल देव बर्मन  ने उन्हें आशा जी और रफ़ी साहब के साथ गवाया, इस के बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों में गाना बंद कर दिया [इसका कारण लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जी की लगातार उनकी गायकी में खामियाँ निकालना बताया जाता है !]
गीत-  'मुझे दोस्तों से तुम गले से लगा लो '
Film - Naya Daur 1978,
Music - R.D.Burman,
Lyricist - Anand Bakshi,
Singers - Mohd.Rafi, Asha Bhonsle & Danny
=========================================  
हिंदी फिल्मों के संगीतकारों ने उन्हें गाने के मौके भले ही न दिए हों लेकिन नेपाली भाषा के वे जाने माने और बहुत ही लोकप्रिय गायक रहे हैं !  आशा भोसले जी के साथ उनका यह नेपाली गीत सुनिये -
=============================================
यह नेपाली लोकगीत उनका बहुत ही लोकप्रिय गीत बताया जाता है -
'रातों रानी फुले झाई'
Song - Raato Rani Phule Jhai Sanjhma
Music  - Mr. Hari Shrestha 
=============================================
इसके अलावा उनके और भी कई गीत हैं जिनमें एक यह भी है -
=============================================
The End 
=============================================

2 comments:

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है