Wednesday, 16 October 2013

सबसे पहले रेकॉर्डेड गीत : (हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने -11)

हिंदी  फिल्म इतिहास के 
पहले चार रिकॉर्ड हुए गीतों में से दो गीत 

गीत- 'परमुख बनी तू कमला' और  'अहंकार कर के' 

1931 में पहली बोलती फिल्म आलम आरा रिलीज़ हुई थी दुर्भाग्य से जिसकी सभी रीलें आग में जलने के कारण नष्ट हो गयी थीं.उस फिल्म में  6 गाने थे वे सभी आग में नष्ट हो गए.क्योंकि फिल्म के गीतों के रिकॉर्ड बनाने का विचार किसी को नहीं आया था ! 1932 में एक ट्रायल के रूप में माधुरी फिल्म के चार गीतों को रिकॉर्ड पर लाने की योजना बनाई गयी !

इस फिल्म का गीत HMV द्वारा हिंदी फिल्म का पहला रेकॉर्डेड गीत 'सरिता सुगंध शोभे वसंत' है जिसे विनायक राव पटवर्धन (जो फिल्म के नायक भी थे) ने गाया था ! फिल्म इतिहास का पहला  और दूसरा गीत जिस रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड हुआ था उसकी प्रति कहीं भी उपलब्ध नहीं है ,जो दो गीत दुसरे रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड हुए थे वे  अंतर्जाल पर उपलब्ध हैं ! आज  दुर्लभ गीतों की शृंखला में  वे दोनों  गीत प्रस्तुत करते हैं  -

Two Songs From the First four recorded film songs

1-Song - Parmukh bani tu kamla  
Film - Madhuri (1932)
Singer - Vinayakrao Patwardhan
Music - Pransukhlal Nayak
Lyricist - Unknown
======================================  

2- Song - Ahankaar kar ke 
Film - Madhuri (1932)
Singer - Vinayakrao Patwardhan
Music - Pransukhlal Nayak
Lyricist - Unknown
======================================

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है