[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 16]
दूसरी ख़ास बात है कि इस गीत को किशोर कुमार के साथ सबिता चौधरी ने गाया है, जिनसे बहुत कम लोग परिचित होंगे. साबिता चौधरी संगीतकार सलील चौधरी की पत्नी हैं ! इस गाने को अभिनेत्री मधुमती पर फिल्माया गया है ! इस गीत का मधुर संगीत सलील चौधरी का है !
गीत की खासियत यह भी है कि नायक [अनिल धवन] जो बात खुल कर नायिका [जया] से कह नहीं पा रहा है वह गीत के ज़रिए कही जा रही है, आज कल के गाने के जैसा कोई वल्गरपना भी कहीं नहीं दिखता.
Song - O Meri Pran Sajani Champawati Aa Ja
'फिल्म अन्नदाता के गीत -
'ओ मेरी प्राण सजनी चंपावती आ जा' में दो रोचक और ख़ास बाते हैं :
'ओ मेरी प्राण सजनी चंपावती आ जा' में दो रोचक और ख़ास बाते हैं :
पहली ख़ास बात - इस गीत में जो नृत्य कर रहे हैं वे हैं नृत्य सम्राट - कथक के जाने माने नृतक रहे गोपी कृष्ण जी जिन्होंने 1952 में मात्र 17 साल की उम्र से नृत्य निर्देशन का काम शुरू कर दिया था, और लगातार 9 घंटे 20 मिनट का कत्थक नृत्य कर के एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाया !
दूसरी ख़ास बात है कि इस गीत को किशोर कुमार के साथ सबिता चौधरी ने गाया है, जिनसे बहुत कम लोग परिचित होंगे. साबिता चौधरी संगीतकार सलील चौधरी की पत्नी हैं ! इस गाने को अभिनेत्री मधुमती पर फिल्माया गया है ! इस गीत का मधुर संगीत सलील चौधरी का है !
गीत की खासियत यह भी है कि नायक [अनिल धवन] जो बात खुल कर नायिका [जया] से कह नहीं पा रहा है वह गीत के ज़रिए कही जा रही है, आज कल के गाने के जैसा कोई वल्गरपना भी कहीं नहीं दिखता.
Film - Anndata [1972]
Music - Salil Chaudhary
Singers - Kishore Kumar and Sabita chaudhary
Lyricist - Yogesh
============================================
वाह गानों के बारे में इस प्रकार की जानकारी कम ही मिलती हैं
ReplyDeleteSarahna ke liye Dhnywaad Kajal ji,
ReplyDelete