Friday 7 March 2014

अभिनेत्री नलिनी जयवंत : [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने - 24]

जन्म - 18 फरवरी 1926
मृत्यु - 21 दिसंबर 2010
Songs Sung By Nalini Jaywant
--------------------------------------------------------------------------------------
नलिनी जयवंत प्रसिद्ध अभिनेत्री शोभना समर्थ (अभिनेत्रियों नूतन और तनुजा की मां) की चचेरी बहन थी। 1941 में फ़िल्म- 'राधिका' से नलिनी जयवंत ने  अपने कैरियर की शुरुआत शुरू की !

सन 1942 में रिलीज हुई फिल्म ‘आंख मिचौली’ ने नलिनी जयवंत को सफल अभिनेत्रियों की पंक्ति में ला खड़ा कर दिया था। इसके बाद नलिनी को अनेकों फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए ! अपने 25 वर्षों के लंबे फिल्मी कैरियर (1941 से 1965 तक) के दौरान नलिनी जयवंत ने लगभग 60 फिल्मों में काम किया था। उनकी प्रमुख फिल्मों में - 'राही', 'शिकस्त', 'रेलवे प्लेटफार्म', 'आवाज़', 'काला पानी', 'एक नजर', 'जादू', 'नौजवान', 'दोराहा', 'काफिला', 'नौबहार', 'नास्तिक', 'मुनीम जी', 'लगान', 'आन-बान', 'दुर्गेश नंदिनी', 'हम सब चोर हैं', 'मिस बॉम्बे', 'मिस्टर एक्स', 'शेरू', 'मिलन', 'गल्र्स होस्टल', 'जि़न्दगी और हम', 'कितना बदल गया इंसान', 'मां के आंसू', 'बाप-बेटी', 'नाज़', 'महबूबा' इत्यादि का नाम लिया जाता है ! 

अभिनेता दिलीप कुमार अपनी सभी सह-नायिकाओं में से नलिनी जयवंत को सबसे अधिक प्रतिभावान अभिनेत्री मानते थे, जो किसी भी फिल्म-दृश्य के सार को बखूबी समझ लेती थी और उस चरित्र में डूब जाती थी। एक कैमरामैन सर्वेक्षण द्वारा नलिनी को सबसे फोटोजेनिक चेहरे वाली भारतीय अभिनेत्री के रूप में चयन किया गया था। अपने दौर की बोल्ड और ब्यूटीफुल अदाकारा नलिनी जयवंत, जीवन की संध्या-बेला में बिलकुल तन्हा हो गई थी। 21 दिसंबर 2010 को मुंबई में उनका निधन हो गया। तीन दिन तक उनकी मौत की खबर तक किसी को नहीं लगी। फिल्म 'मुनीम जी' के लिए साहिर लुधियानवी ने कितना सही गीत लिखा था :
जीवन के सफर में राही, मिलते हैं बिछड़ जाने को,
और दे जाते हैं यादें,  तन्हाई में तड़पाने को…

नलिनी जयवंत ने बहुत सी फिल्मों में स्वयं के लिए 38 गाने भी गाये ! 
आईये आज आपको उनके गाये कुछ गाने सुनवाते हैं :

हवा बसंत की डोल रही थी
बन में कोयल बोल रही थी
Hawaa Basant Ki Dol Rahi Thi
Ban Men Koyal Bol Rahi Thi
Film : Bahen (1941)
Singer : Nalini Jaywant, Harish
Lyrics : Safdar Aah Sitapuri
Music : Anil Biswas

=================================================
आहें भर-भर के तुझे याद किया करती हूँ
याद किया करती हूँ, फ़रियाद किया करती हूँ
Aahen Bhar-Bhar Ke Tujhe Yaad Kiya Karti Hun
Yaad Kiya Karti Hun Fariyaad Kiya Karti Hun
Film : Muqaddar (1950)
Singer : Nalini Jaywant   
Music : Khemchand Prakash, Bhola Shreshtha   
Lyricist : Raja Mehdi Ali Khan   
=================================================
जब नैनों में कोई आन बसे, फिर नींद कहाँ ओ फिर चैन कहाँ
जब दिल में प्यार की हूक उठे, फिर नींद कहाँ ओ फिर चैन कहाँ
Jab Naino Men Koyi Aan Base Phir Nind Kahan O Phir Chain Kahan
Jab Dil Men Pyar Ki Hook Uthe Phir Nind Kahan O Phir Chain Kahan
Film : Muqaddar (1950)
Singer : Nalini Jaywant   
Music : Khemchand Prakash, Bhola Shreshtha   
Lyricist : Raja Mehdi Ali Khan
===================================================
रखती हूँ मैं प्यार तेरा सीने से लगा के
तेरी तस्वीर पिया नैनों में छुपा के
Rakhti Hun Main Pyar Tera Sine Se Laga Ke
Teri Tasveer Piya Naino Men Chhupa Ke
Film : Hindustan Hamara (1950)
Singer : Nalini Jaywant   
Music : Vasant Desai
Lyricist : Dewan Sharar
===================================================
=============
End
=============

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है