Thursday 14 November 2013

मुझे नींद न आये, मुझे चैन न आये, न जाने कहाँ दिल खो गया : [Copied or Inspired Song - 14]

Copied or Inspired By Other Song [14]
------------------------------------------------------------
1990 में 'इंद्र कुमार' निर्देशित और आमिर खान, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेरसईद जाफरी अभिनीत ब्लॉक बूस्टर सुपर हिट फ़िल्म- 'दिल' प्रदर्शित हुयी थी, जिसमें एक गाना- 'मुझे नींद न आये, मुझे चैन न आये, न जाने कहाँ दिल खो गया' जबर्दस्त लोकप्रिय हुआ था ! गीतकार 'समीर' के लिखे इस गीत को 'आनंद-मिलिंद' के संगीत निर्देशन में 'अनुराधा पौडवाल' और 'उदित नारायण' ने गाया था ! 

क्या आपको मालुम है कि दरअसल इस गाने को ब्रिटेन के 'भांगड़ा पॉप ग्रुप अलाप' के गायक 'चन्नी सिंह' ने अपने एल्बम के लिए गाया था ! उनके गाये गाने - 'चुन्नी उड उड जाए, गुत खुल-खुल जाए, कुड़ी नु यारों की हो गया' से ही कॉपी करके फ़िल्म दिल का गाना बनाया गया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
------------------------------------------
चुन्‍नी उड उड जाए, गुत खुल खुल जाए
कुड़ी नूं यारो की हो गया, कुड़ी नूं यारों की हो गया
Singer - Channi Singh
By UK Based Bhangra Pop Group Alaap
Channi Singh is the founder, lead singer, producer, director of Alaap Group. He came from Malerkotla, Punjab to the UK in 1975 and gradually started the popularity of Punjabi music among the Punjabi youth in the UK, forming the Alaap group in 1977 with other talented musicians. By using both Western and Punjabi folk instruments, the group produced a new and more modern style in Punjabi music.

Chunni Ud Ud Jaaye, Gut Khul Khul Jaaye
Kudi Nun Yaaron Kee Ho Gaya
===================================================
[Copied / Inspired Song]
--------------------------------------------------------------------------
मुझे नींद न आये, मुझे चैन न आये
न जाने कहाँ दिल खो गया,  न जाने कहाँ दिल खो गया
Mujhe Neend Na Aaye, Mujhe Chain Na Aaye
Na Jaane Kahan Dil Kho Gya
Movie : Dil  (1990)
Singer : Anuradha Paudwal, Udit Narayan
Star Cast : Aamir Khan, Madhuri Dixit, Anupam Kher
Music Director : Anand Milind
Lyrics : Sameer
====================================================
End
=================

2 comments:

  1. हा हा हा दाद देनी पडेगी आपकी इस अनोखी खोज की । कमाल है कि कहां कहां से तलाश कर ले आ रहे हैं आप इन्हें । दस पंद्रह साल के बाद उसी गाने को हिंदी गाने के बोल देकर इतना हिट कराया गया मगर कहीं भी मूल गीत का ज़िक्र तक नहीं हुआ था शायद । बेहद उम्दा ...बहुत ही कमाल

    ReplyDelete
    Replies
    1. अजय झा जी आपका बहुत शुक्रिया !

      आपने एकदम सही कहा … मूल सृजनकार का कहीं जिक्र तक नहीं और जिसने नक़ल की, वो दौलत, शोहरत और एवार्ड बटोरता घूमे ! नैतिकता की दृष्टि से ये बहुत ही गलत बात है ! बालीवुड के तमाम संगीतकारों ने कितने ही गाने बाहर से हूबहू उठा लिए, लेकिन मजाल है कि किसी इंटरव्यू में बताया हो ! मैं तो इसे भी जालसाजी ही मानता हूँ !

      Delete

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है