Saturday 12 September 2015

मैं तेरी तू मेरा, दुनिया से क्या लेना : [Copied or Inspired Song - 31]

Copied or Inspired By Other Song [31]
-------------------- --------------------------------------

1992 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'बेटा' में एक सुपर हिट गाना है - 'मैं तेरी तू मेरा, दुनिया से क्या लेना' ! इस गाने को 'आनंद मिलिंद' के संगीत निर्देशन में 'अनुराधा पौडवाल और विपिन सचदेवा' ने गाया था, जिसे फ़िल्म में 'अनिल  कपूर और माधुरी दीक्षित' पर फिल्माया गया था ! 

वास्तव में ये गाना 1974 में रिलीज हुयी पाकिस्तान की फ़िल्म- 'यार मस्ताने' से 'कॉपी' किया गया था ! इस गाने को 'वजीर अफज़ल' के संगीत निर्देशन में गायिका 'नूरजहाँ' ने गाया था ! 

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
जा अज तो मैं तेरी तू मेरा सजना वे जा
Jaa Az To Main Teri Too Mera Sajna Ve Jaa
Singer : Noor Jahan
Pakistani Movie : Yaar Mastanay(1974)
Music : Wazeer Afzal
Lyric : Hazeen Qadri
Star Cast : Naghma, Iqbal Hassan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 मैं तेरी तू मेरा, दुनिया से क्या लेना
अब तो मुझे है तुझे हर सुख देना
Main Teri Tu Mera Duniya Se Kya Lena  
Ab To Mujhe Hai, Tujhe Har Sukh Dena

Singer : Anuradha Paudwal, Vipin Sachdeva
Film : Beta (1992)
Music : Anand Milind
Lyrics : Sameer
Star Cast : Anil Kapoor, Madhuri Dixit

================================================== 
End
======================

आप कहें और हम न आयें, ऐसे तो हालात नहीं : [Copied or Inspired Song - 30]

Copied or Inspired By Other Song [30]
-------------------- --------------------------------------


70 के दशक में पाकिस्तान के ग़ज़ल गायक मेहंदी हसन जी का एक एल्बम रिलीज हुआ था, जिसमें एक बहुत दिलकश ग़ज़ल थी - "भूली बिसरी चंद उम्मीदें, चंद फ़साने याद आये" जो कि आज भी गजल शौकीनों के ज़हन में बसी हुयी है !    

उसके बाद जब 1978 में फ़िल्म देश-परदेश प्रदर्शित हुयी तो उसी ग़ज़ल की धुन को इस फ़िल्म के एक चर्चित गाने - "आप कहें और हम न आयें, ऐसे तो हालात नहीं" के लिए कापी किया गया, जिसे राजेश रोशन के संगीत निर्देशन में गायिका लता मंगेशकर जी ने गाया था ! फ़िल्म में ये गीत टीना मुनीम और राजेश खन्ना पर फिल्माया गया था !   

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
भूली बिसरी चंद उम्मीदें, चंद फ़साने याद आये
तुम याद आये और तुम्हारे साथ ज़माने याद आये
Bhuli Bisri Chand Ummeeden, Chand Fasane Yaad Aaye
Tum Yaad Aaye Aur Tumhare Saath Zamaane Yaad Aaye
Singer : Mehdi Hassan
Lyricist : Razi Tirmazi
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 आप कहें और हम न आयें, ऐसे तो हालात नहीं
मंजिल पे पहुंचेंगे कैसे, आपका जब तक साथ नहीं
Aap Kahen Aur Ham Na Aayen, Aise To Haalaat Nahin 
Manzil Pe Pahunchege Kaise, Aapka Jab Tak Sath Nahi

Singer : Lata Mangeshkar
Film : Des Pardes (1978)
Music : Rajesh Roshan
Star Cast : Rajesh Khanna, Tina Munim

================================================== 
End
======================

बागों में बहार आयी, होठों पे पुकार आयी : [Copied or Inspired Song - 29]

Copied or Inspired By Other Song [29]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत आज हम एक ऐसे गाने की बात कर रहे हैं, जो पाकिस्तान का संभवतः पहला गाना था, जिसकी धुन को भारतीय फ़िल्म में इस्तेमाल किया गया !   

1972 में रिलीज हुयी फ़िल्म- 'मोम की गुड़िया' में एक गाना काफी हिट हुआ था - 'बागों में बहार आयी, होठों पे पुकार आयी' ! इस गाने को 'लक्ष्मीकांत प्यारेलाल' के संगीत निर्देशन में 'लता मंगेशकर और आनंद बक्षी' ने गाया था, जिसे फ़िल्म में 'तनूजा और रतन चोपड़ा' पर फिल्माया गया था ! 

दरअसल ये गाना 1970 में रिलीज हुयी पाकिस्तान की फ़िल्म- 'अत्त खुदा द वैर' से 'कॉपी' किया गया था ! इस गाने को 'बख्शी वजीर' के संगीत निर्देशन में मशहूर गायिका 'नूरज़हां' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
जडों होलि जई लेना मेरा ना
मै थां मर जानी आं
Jadon Holi Jai Lenda Mera Naa
Main Thaan Mar Jaandi-Aan
Singer : Noorzahan
Pakistani Movie : Att Khuda Da Vair(1970)
Music : Bakhshi Wazir
Star Cast : Naghma, Habib, Iqbal Hasan, Monawar Zareef
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 बागों में बहार आयी, होठों पे पुकार आयी
आजा आजा आजा, आजा मेरी रानी 
 रुत बेकरार आयी, डोली में सवार आयी 
 आजा आजा आजा, आजा मेरे राजा
Bagon Men Bahaar Aayi, Hothon Pe Pukar Aayi 
Aaja Aaja Aaja, Aaja Meri Raani 
Rut Bekaraar Aayi, Doli Men Sawaar Aayi 
Aaja Aaja Aaja, Aaja Mere Raaja

Singer : Anand Bakshi & Lata Mangeshkar
Film : Mom Ki Gudiya (1972)
Music : Laxmikant Pyarelal
Star Cast : Tanuja, Ratan Chopra

================================================== 
End
======================

Friday 11 September 2015

गा रहा हूँ इस महफ़िल में आपकी मोहब्बत है : [Copied or Inspired Song - 28]

Copied or Inspired By Other Song [28]
-------------------- --------------------------------------

1992 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'दिल का क्या कसूर' में एक लोकप्रिय गाना है - 'गा रहा हूँ इस महफ़िल में आपकी मोहब्बत है ' ! इस गाने को 'नदीम श्रवण' के संगीत निर्देशन में 'कुमार सानू' ने गाया था, जिसे फ़िल्म में 'पृथ्वी और दिव्या भारती' पर फिल्माया गया था ! 

वास्तव में ये गाना 1975 में रिलीज हुयी पाकिस्तान की फ़िल्म- 'ज़ंजीर' से 'कॉपी' किया गया था ! इस गाने को 'एम अशरफ' के संगीत निर्देशन में गायक 'मेहंदी हसन' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
न कोई गिला है मुझको, न कोई शिकायत है
आज हूँ मैं जो कुछ भी वो आपकी इनायत है
Na Koyi Gila Hai Mujhko, Na Koyi Shikayat Hai
Aaj Hun Main Jo Kuchh Bhi Wo Aapki Inayat Hai
Singer : Mehdi Hassan
Pakistani Movie : Zanjeer(1975)
Music : M.Ashraf
Star Cast : Nadeem, Shabnam, Lehri
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 गा रहा हूँ इस महफ़िल में आपकी मोहब्बत है
आज हूँ मैं जो कुछ भी वो आपकी इनायत है
Gaa Raha Hun Iss Mehfil Men, Aapki Mohabbat Hai 
Aaj Hun Main Jo Kuchh Bhi Wo Aapki Inaayat Hai
Singer :Kumar Sanu
Film : Dil Ka Kya Kasoor (1992)
Music : Nadeem Shravan
Star Cast : Prithvi & Divya Bharti

================================================== 
End
======================

प्यासा कुएँ के पास आता है, मैं हूँ मोहब्बत का प्यासा : [Copied or Inspired Song - 27]

Copied or Inspired By Other Song [27]
-------------------- --------------------------------------
1993 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'दिल तेरा आशिक' में एक चर्चित गाना है - 'प्यासा कुएँ के पास आता है मैं हूँ मोहब्बत का प्यासा' ! इस गाने को 'नदीम श्रवण' के संगीत निर्देशन में 'उदित नारायण' ने गाया था, जिसे फ़िल्म में 'सलमान खान और माधुरी दीक्षित' पर फिल्माया गया था ! 

दरअसल ये गाना 1976 में रिलीज हुयी पाकिस्तान की फ़िल्म- 'मेरा नाम है मोहब्बत' से 'कॉपी' किया गया था ! 'तसलीम फाज़ली' के लिखे इस गाने को 'एम अशरफ' के संगीत निर्देशन में गायक 'मेहंदी हसन' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
प्यासा कुएँ के पास आता है मैं हूँ मोहब्बत का प्यासा
अरे मैं अपना दिल लेकर तेरे पास आया हूँ 
Pyasa Kuyen Ke Paas Aata Hai, Main Hun Mohabbat Ka Pyasa
Arey Main Apna Dil Lekar Tere Paas Aaya Hun
Singer : Mehdi Hassan
Pakistani Movie : Mere Naam Hai Mohabbat(1976)
Music : M.Ashraf
Lyrics : Tasleem Fazli
Star Cast : Babra Sharif,Ghulan Mohae-Ud-Din
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 प्यासा कुएँ के पास आता है मैं हूँ मोहब्बत का प्यासा
अरे मैं अपना दिल लेकर तेरे पास आया हूँ 
Pyasa Kuyen Ke Paas Aata Hai, Main Hun Mohabbat Ka Pyasa
Arey Main Apna Dil Lekar Tere Paas Aaya Hun
Singer : Udit Narayan
Film : Dil Tera Aashiq (1993)
Music : Nadeem Shravan
Star Cast : Salman Khan, Madhuri Dixit

================================================== 
End
======================