Sunday 13 October 2013

अभिनेता असरानी [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -10]


Songs Sung by Actor Asraani

 फिल्म 'अलाप' में अभिनेता असरानी ने गीत गाये जो उन्हीं पर फिल्माए गए थे !
गीत - ओह रामा डर लागे 
 Movie : Alaap (1977)
Music : Jaidev 
Lyrics : Dr Rahi Masoom Raza
Singer : Asrani 

============================================== 
गीत- बिनती सुनल तनिक नटखट गोरी मोरी बिनती 
Song-Binati sunal tanik natkhat gori mori 
Movie : Alaap (1977)
Music : Jaidev 
Lyrics : Dr Rahi Masoom Raza
Singer : Asrani
 
============================================= 

Saturday 12 October 2013

अभिनेत्री करीना कपूर [नायक/नायिकाओं द्वारा गाये गाने -9]

Song sung by Actress Kareena Kapoor 

अभिनेत्री करीना कपूर का गाया गीत जिसे 'फिल्म देव' में उन्हीं पर फिल्माया गया था ! इस गीत को पहले गायिका विजयेता पंडित की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन बाद में इस गीत के संगीतकार आदेश श्रीवास्तव ने इसे करीना से गवाया और यही गीत फिल्म में रखा गया !

Song : Jab Nahin Aaye The Tum
Movie : Dev (2004)
  Music : Aadesh Shrivastava
Singer : Kareena Kapoor
Lyricist : Saawan Kumar
============================================

गायिका शमशाद बेग़म - (गायकों का पहला / आखिरी गाना-7)

Shamshaad Begum : First / Last Song
भारतीय सिनेमा गीत संगीत के सुनने वालों में से शमशाद बेगम जी को  कौन नहीं जानता होगा ? वे हिंदी फ़िल्मी पार्श्वगायन की पहली गायिकाओं में से एक थीं ! मधुर खनक लिए उनकी आवाज़ ने उनको लाखों प्रशंसक दिए उनकी गायकी में रस था ! उन्होंने अपने गायन की शुरुआत रेडिओ पेशावर से की ! उनकी पहली फिल्म खजांची (1941) थी, जिस में उन्होंने एक नहीं पूरे नौ गीत गाये थे !
Let us listen Shamshaad Begum's first playback song for hindi film 

Song - Ek Kali Naazon Ki Pali 
Movie - Khanzanchi [1941]
Singer - Shamshad Begum
Lyrics -Ghulam Haider
Music - Wali Sahab
 ============================================= 

सांस पर गज़ब का नियंत्रण और ऊँचे से ऊँचे सुर में आसानी से गा लेना उनकी विशेषता थी ! जिसने उन्हें उस समय के संगीतकारों की पसंद बना दिया ! उनके गाये गानों के चाहने वाले नए ज़माने में भी हैं, इसीलिये तो उन्हीं के गाये गीतों के रीमिक्स भी खूब बने पश्चिमी धुन पर बना पहला  गाना 'मेरी जान आना सन्डे के सन्डे' भी उन्हीं की आवाज़ में रिकॉर्ड हुआ ! किशोर कुमार ,मुकेश और लता जी की तरह वे भी कुंदन  लाल सहगल की दीवानी थीं !  

शमशाद बेगम ने नायक को भी अपनी आवाज़ देने में परहेज नहीं किया और एक तरह से नया ट्रेंड यहीं से शूरू हुआ ! जब उन्होंने 1968 की फिल्म 'किस्मत' में विश्वजीत को अपनी आवाज़ दी !
यूँ तो उनके कुछ गाने जो इस से पहले रिकॉर्ड किये गये थे, वे उनके इस फिल्म के बाद आईं फिल्मों में प्रयोग किये गए ! पंजाबी फिल्म 'मैं पापी तुम बखश्न्हार' 1976 में भी उनका गाया गीत रखा गया था, कुछ लोग उसे ही आखिरी गीत मानते  हैं !

'कजरा मोहब्बत वाला' उनका गाया और रिकॉर्ड किया गया आखिरी हिंदी फ़िल्मी गीत माना जाता रहा है लेकिन उनकी साईट से जानकारी मिली है उसके अनुसार १९८१ संगीतकार प्रेम धवन  ने उनके तीन गाने फिल्म -'गंगा मांग रही बलिदान 'के लिए रिकॉर्ड किये थे .इनमें  उनका साथ अन्य कलाकारों ने भी दिय है,उन तीन गीतों में से एक यह गीत है जिसे उनका अंतिम रिकार्डेड गीत माना जा सकता है -
One of the  Last recorded 3 Songs Of Shamshaad Begum
Song - Hamne Mitane aaya jo 
Singers - Mubarak Begum and Shamshad Begum 
Film -"Ganga Mang rahi balidan' (1981)
Music :Prem Dhawan


 ===============================================

Friday 11 October 2013

गायक किशोर कुमार - (गायकों का पहला / आखिरी गाना-6)

जन्म : 4 अगस्त, 1929
मृत्यु : 13 अक्टूबर, 1987  

 
Kishor Kumar : First / Last Song
किशोर कुमार जी का गाया पहला प्लेबैक सोलो गीत फिल्म जिद्दी (1948) के लिए रिकॉर्ड किया गया था ! किशोर कुमार कुंदन लाल सहगल के प्रशंसक थे और उनके इस पहले गीत में किशोर दा आप को सहगल साहब की नक़ल करते हुए ही सुनायी देंगे ! सहगल साहब को किशोर दा मानस-गुरू भी कहा करते थे ! गौरतलब है कि बोम्बे टोकीज़ की  फिल्म जिद्दी के निर्देशक शहीद लतीफ़ थे, जो हिंदी-उर्दू की प्रसिद्द लेखिका इस्मत चुगताई के पति थे ! 

जिद्दी फिल्म इस्मत जी की कहानी पर बनी थी, इस फिल्म में कामिनी कौशल नायिका थीं, इस फिल्म में ही लता जी के साथ उनका पहला दोगाना भी था ! इस फिल्म ने देव आनंद को भी एक सफल अभिनेता के रूप में स्थापित किया था ! किशोर कुमार जी के  इस पहले सोलो गीत का संगीत खेमचंद प्रकाश ने दिया था ! 
First Solo Song of Kishore Kumar 
Film - Ziddi 
Music - Khemchand Prakash 
Picturised On Dev Anand
  
 ================================================

यह गीत जो उनका आखिरी गीत माना जाता है,  उसे उनकी म्रत्यु से एक दिन पहले रिकॉर्ड किया गया बताया जाता है ! यह एक दोगाना है जिसे आशा जी के साथ उन्होंने गाया था ! यह फिल्म 1988 में रिलीज़ हुई थी ! अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पर फिल्माया गया यह गीत सुनिये-  
Singers - Kishore Kumar & Asha Bhonsle 
Movie - Waqt Ki Awaaz [1988] 
Music - Bappi Lahiri 
Lyrics - Indeevar.

================================================

इसके अलावा किशोर कुमार जी का आखिरी सोलो गीत - 'तुम ही तो हो जिसे चाहा'  अक्टूबर 1987 में मृत्यु से तीन दिन पहले ही रिकॉर्ड किया गया था ! फिल्म - खेल-तमाशा के लिए बने इस गीत को निर्माता ने कभी रिलीज़ नहीं किया, क्योंकि फिल्म ही बन नहीं सकी थी ! अगुस्त 2012 में इस गीत की नीलामी की गयी थी और गीत को उनके प्रशंसकों द्वारा 15 लाख 60 हज़ार रूपये में खरीदा गया ! इस गीत की ऑडियो हमें नहीं मिल सकी !
Last Solo Song of Kishore Kumar was sold at an auction for 15 ,60,000 Rs. 
Film- Khel Tamasha [incomplete film]

'कतिया करूँ सारी राती कतिया करूँ '

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 15]

Song - Katiya Karun Saari Raati Katiya Karun
 
'कतिया करूँ सारी राती कतिया करूँ ...'  प्रेम और समर्पण के ये भाव एक प्रेमिका अपने प्रेमी को गा कर कह रही है कि रात रात भर अपने मन के चरखे पर तेरे प्रेम के धागे कातती रहूँ ! पंजाब के ग्रामीण अंचल से निकले इस  गीत ने कई संगीतकारों को बहुत आकर्षित किया है ! साल 1963 की फिल्म 'पिंड दी कुड़ी' में इस पंजाबी गीत को शमशाद बेगम ने गाया था :
Singer - Shamshad Begum 
Actress - Nishi
Film - Pind Di Kurhi (1963)


और 50 साल बाद ए.आर.रहमान के संगीत निर्देशन में फिल्म 'रॉकस्टार' के लिए इसे हर्षदीप कौर ने गाया ! दोनों ही गीत अपने अपने समय में हिट रहे ! इन दोनों संस्करणों के बोलों में थोडा फर्क ज़रुर है और संगीत में भी लेकिन यही तो ख़ास बात होती है मिटटी की सौंधी  खुशबू लिए इन लोक गीतों की कि सालों बाद भी किसी भी रंग में रंग दो, ये महकते रहते हैं :
Listen Same folk song Here in new composition-
Singer - Harshdeep Kaur
Actress - Nargees Fakhri
Film - RockStar (2011)
Music - A R Rahman

============================================