Showing posts with label अनोखी और दिलचस्प जानकारी. Show all posts
Showing posts with label अनोखी और दिलचस्प जानकारी. Show all posts

Sunday 22 September 2013

शोले की वो कव्वाली जो फ़िल्म में नहीं थी

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 9]

Unreleased Song Of Film Sholay
----------------------------------------------------------------------- 

सुप्रसिद्ध 'फ़िल्म शोले' के लिए एक कव्वाली रिकॉर्ड की गयी थी 
जो फिल्म में इस्तमाल नहीं की गयी ! 
गौरतलब है कि इस कव्वाली की सिर्फ रिकार्डिंग ही हुयी थी 
फ़िल्म की लम्बाई बढ़ जायेगी इस आशंका से इस कव्वाली की शूटिंग नहीं हुयी थी 

फ़िल्म प्रेमियों के बीच अक्सर इस बात को लेकर कयासबाजी होती रही है कि अगर ये कव्वाली फ़िल्म में होती तो फ़िल्म की कहानी में कहाँ फिट होती ? कुछ लोगों का कहना है कि जब गब्बर सिंह जेल से फरार होता है तो एक जगह छुपने के लिए प्रोग्राम में शामिल हो जाता है तब इस कव्वाली को रखा जाता ! वहीँ कुछ लोगों का कहना है कि गाँव में एक कार्यक्रम के दौरान ये कव्वाली शूट की जाती ! 

इस बार में एक पत्रकार ने जब रमेश शिप्पी से यह सवाल पूछा था तो उन्होंने बताया कि इस कव्वाली को हम जब जय और वीरू जेल में थे तब जेल के अन्दर इस कव्वाली को रखने का प्लान था लेकिन फ़िल्म की लम्बाई ज्यादा हो चुकी थी इसलिए इस कव्वाली की शूटिंग नहीं की गयी ! 

खैर कुछ भी हो … अब आप बस कल्पना कीजिये कि फ़िल्म शोले में जेल के अन्दर अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, केश्टो मुखर्जी, बीरबल, असरानी वगैरह कव्वाली गा रहे हैं :-) 

इस कव्वाली में एक सबसे ख़ास बात ये भी थी कि इस कव्वाली में आनंद बख्शी की आवाज़ भी शामिल थी ! जिसके बारे में एक बार आनंद बख्शी साहब ने हँसते हुए कहा था कि "अगर ये कव्वाली भी शामिल हो जाती तो मेरे लिए कैरियर का एक नया आप्शन भी खुल जाता !"

"चाँद सा कोई चेहरा न पहलू में हो 
तो चांदनी का मज़ा नहीं आता है ....'' 
गायक- किशोर, मन्ना डे, भूपिंदर 
गीतकार- आनंद बक्षी 
संगीत- राहुल देव बर्मन 

==========================================

बॉलीवुड हस्तियों के वास्तविक नाम

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 8]

Real Name of Bolywood Personalities   
----------------------------------------------------------------------------------- 

अजय देवगन - विशाल देवगन 

अजीत - हमीद खान 

अक्षय कुमार - राजीव भाटिया 

अशोक कुमार - कुमुदलाल कुंजीलाल गांगुली 

अनजान - लाल जी पाण्डेय 

अन्नू कपूर - अनिल कपूर 

बलराज साहनी - युधिष्ठिर साहनी 

बॉबी देओल - विजय सिंह देओल 

भगवान - भगवान आभाजी पालव 

चंकी पाण्डेय - सुयुस शरत चंद्रकांत देशपांडे 

चिरंजीवी - कोयिन्देला सिवा शंकरा वरा प्रसाद 

चित्रगुप्त - चित्रगुप्त श्रीवास्तव 

दादा साहब फाल्के- धुंडीराज गोविन्द फाल्के 

दिलीप कुमार - युसूफ खान 

देव आनंद - देवदत्त पिशारीमल आनंद 

जी.पी.सिप्पी - गोपालदास परमानन्द सिप्पी 

गुलजार - सम्पूर्ण सिंह 

गुलशन बावरा - गुलशन कुमार मेहता 

गुरुदत्त - वसंथ कुमार शिवशंकर पादुकोणे 

गोविंदा - गोविन्द अरुण आहूजा 

आई.एस.जौहर - इन्द्र सेन जौहर 

इन्दीवर - श्याम लाल बाबू रॉय 

जितेन्द्र - रवि कपूर 

जैकी श्रॉफ - जय किशन काकूभाई श्रॉफ 

जॉनी व्हिस्की - शेख जैनुअल आबेदीन 

जॉन अब्राहम - फरहान अब्राहम 

जॉनी लीवर - जॉन राव 

जॉनी वाकर - बदरूद्दीन जमालुद्दीन काज़ी 

के.एन.सिंह - कृष्ण निरंजन सिंह 

किशोर कुमार - आभास कुमार गांगुली 

के.आसिफ - कमरूद्दीन आसिफ 

कन्हैया लाल - पं.कन्हैया लाल चतुर्वेदी 

कमर ज़लालाबादी - औम प्रकाश भंडारी 

 कैफी आज़मी- सैयद अतहर हुसैन रिज़वी 

खय्याम - मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी 

लकी अली - मक़सूद महमूद अली 

मजरूह सुल्तानपुरी- असरार हुसैन खां 

मनोज कुमार - हरिकृष्ण गोस्वामी 

महिपाल - महिपाल चन्द्र भंडारी 

मेहबूब - मेहबूब रमजान खां 

एम.राजन - राजेन्दर लाल मल्होत्रा 

मिथुन चक्रवर्ती - गौरांग चक्रबर्ती 

नाना पाटेकर - विश्वनाथ पाटेकर 

नीरज - गोपाल दास नीरज 

ओ.पी.नैयर - ओंकार प्रसाद नैयर 

कवि प्रदीप - पं.रामचन्द्र द्विवेदी 

प्राण - प्राण कृष्ण सिकंद 

राजकुमार - कुलभूषण नाथ पण्डित 

राजेश खन्ना - जतिन खन्ना 

राजकपूर - रणवीर राजकपूर 

रजनीकांत - शिवाजी राव गायकवाड़ 

राजकमल - दलपत कुमार भाटी 

रितिक रोशन - ऋतिक नागरथ रोशन 

रोशन - रोशन लाल नागरथ 

संजीव कुमार - हरिहर ज़रीवाला 

सनी देओल - अजय सिंह देओल 

साहिर लुधियानवी -अब्दुल हय्यी 

सुनील दत्त - बलराज दत्त 

शेखर कपूर - चन्द्र शेखर कपूर 

शक्ति कपूर - सुनील कपूर 

शम्मी कपूर - शमशेर राजकपूर 

शशि कपूर - बलबीर राज कपूर 

शैलेन्द्र - शंकरदास केसरीमल शैलेन्द्र 

उत्तम कुमार - अरूण कुमार

=====================================

हेमा मालिनी - हेमा मालिनी रामानुजम चक्रवर्ती 


मल्लिका शेरावत - रीमा लाम्बा 

महिमा चौधरी - रितु चौधरी 

मीना कुमारी - महज़बीं अली बक्स 

मधुबाला - मुमताज़ ज़हां बेगम देहलवी 

नर्गिस - फातिमा राशिद 

प्रीती जिंटा - प्रीतम सिंह जिंटा 

राखी सावंत - नीरू सावंत 

 रेखा - भानुरेखा गणेशन 

रीना राय - सायरा खान 

शिल्पा शेट्टी - अश्विनी शेट्टी 

तब्बू - तबस्सुम हाशमी खान  

Monday 16 September 2013

गाने में फिल्मों और कलाकारों के नाम

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 7]

तीन अनोखे और दिलचस्प गाने
 कुछ गाने ऐसे होते हैं जो अपनी अलग विशेषता के कारण बहुत ही दिलचस्प होते हैं …  मुझे इस तरह के तीन गाने याद आ रहे हैं ! एक गाना था "फ़िल्म एक दूजे के लिए" में, जिसे अनुराधा पौडवाल और एस पी बालासुब्रमण्यम ने गाया था - 'मेरे जीवन साथी प्यार किये जा .....' 
Song - Mere Jeevan Saathi Pyar Kiye Ja  
Cast - Kamal Hasan & Rati Agnihotri 
Movie - Ek Duje Ke Liye
Film directed by K. Balachander
Music composed by Laxmikant Pyarelal.

इस गाने में 64 फिल्मों के नाम लिए गए हैं 
 ========================================

एक और गाना था - 'कभी तू छलिया लगता है' जो कि "फिल्म पत्थर के फूल" में लता मंगेशकर और एस पी बालासुब्रमण्यम ने गाया था !
Song - Kabhi Tu Chhalia Lagta Hai ...
Singers - S.P. Balasubramaniam, Lata Mangeshkar
Movie - Patthar Ke Phool (1991)
Starring - Salman Khan, Raveena Tandon

 
इस गाने में भी 44 फिल्मों के नाम लिए गए हैं : 
 ========================================

ऐसा ही एक गाना और भी है -  'गुणी जनों रे भक्त जनों' , जो कि "फ़िल्म आंसू और मुस्कान" का है,  जिसे किशोर कुमार ने गाया था ! 
इस गीत में 19 कलाकारों के नाम लिए गए हैं : 
 ========================================

------------------------------------
[New Update] - 16 मार्च 2014
------------------------------------
जिस तरह के गीतों की बात इस पोस्ट में की गयी है, उस तरह के तीन अन्य गानों के बारे में आज आपको बताते हैं ! 1939 में फ़िल्म - 'गरीब का लाल' प्रदर्शित हुयी थी ! इस फ़िल्म में एक गाना था - 'तुझे बिब्बो कहूं या सुलोचना', जिसे मिर्ज़ा मुशर्रफ और कमला कर्नाटकी पर  फिल्माया गया था ! इस गाने में उस समय के तमाम नायक-नायिकाओं के नाम लिए गए थे :
Song : Tujhe Bibbo Kahun Ya Sulochana
Movie : Gharib Ka Laal (1939)
Music : Sagir Asif
Cast : Mirza Musharraf, Kamla Karnataki

इस गाने में 31 कलाकारों के नाम लिए गए हैं
==============================================

इसी तरह का एक और दिलचस्प गाना -'सुन सुन सुन मेरी श्रीदेवी' भी है, जिसे फ़िल्म - 'हम फ़रिश्ते नहीं' (1988) में किशोर कुमार ने गाया था :
Song : Sun Sun Sun Meri Sridevi
Singer : Kishor Kumar
Film : Hum Farishte Nahin (1988)
Music : Manoj Gyan

इस गाने में 18 नायिकाओं के नाम लिए गए हैं 
==============================================

1990 में फ़िल्म - 'नाका बंदी' प्रदर्शित हुयी थी, इस फ़िल्म में श्री देवी पर एक गाना फिल्माया गया था - 'थाम थाम दिल को ले थाम' , इस गाने को बप्पी लहरी के संगीत निर्देशन में आशा भोसले ने गाया था : 
Song : Thaam, Thaam Dil Ko Le Thaam
Movie : Naaka Bandi (1990)
Singer : Asha Bhosle
Music : Bappi Lahiri

इस गाने में 14 नायिकाओं के नाम लिए गए हैं

====================================================
================
End
================

जब किशोर कुमार के लिए मन्ना डे ने गाया

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 6]

Manna Dey's Song for Kishor Kumar

क्या आप जानते हैं कि गायक किशोर कुमार ने परदे पर मन्ना डे के स्वर में एक गाना गाया है ? सचिन देव बर्मन द्वारा संगीतबद्ध यह दोगाना फिल्म नौटी बॉय [1962] का है ! यह श्वेत-श्याम फिल्म थी जिसे अब रंग दिया गया है.-- 

Movie - Naughty Boy (1962) 
CAST - Kishore Kumar, Kalpana, Sunder, Madan Puri, Om Prakash 
Produced and Directed by Shakti Samanta 
Music - S.D. Burman 
Lyrics - Shailendra 
Singers - Manna Dey, Asha Bhonsle 

==============================================

जब किशोर कुमार के लिए मोहम्मद रफ़ी ने गाया

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 5] 

 Mohammad Rafi's Song for Kishor Kumar

जब किशोर कुमार के लिए मोहम्मद रफ़ी ने गाया एक ऐसा गीत जिस में फ़िल्म के पर्दे पर किशोर कुमार के लिए मोहम्मद रफ़ी ने अपनी आवाज़ दी ...... जब दोनों ही गायक एक से बढ़कर एक हों .…  तब एक गायक दूसरे गायक की आवाज़ में परदे पर गाता है तो  देखकर आश्चर्य होता है कितना समर्पण था उन दिनों के कलाकारों में ! 
गाना - मन मोरा बावरा … 
फ़िल्म - रागिनी

नौशाद जी के साथ किशोर दा का एकमात्र गाना

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 4]


Kishor Kumar with Naushad

सिनेमा गीत -संगीत' में एक ऐसे गीत के बारे में जिक्र कर रहे हैं, जिसके बारे में लोग अधिक नहीं जानते ! 
यह गीत किशोर कुमार ने आशा भोसले के साथ 'फिल्म सुनहरा संसार' के लिए गाया था ! 
गौरतलब बात यह है कि यह किशोर कुमार का एक मात्र ऐसा गाना है, जिस के संगीत निर्देशक नौशाद हैं ! 
इससे पहले नौशाद ने किशोर कुमार को कभी नहीं गवाया था और यह गाना फिल्म में नायक नायिका फ़ोन पर गाते हैं ! 
फिल्म इस गीत के साथ रिलीज़ तो हुई, लेकिन न जाने क्या बात हुई कि इस गीत को फिल्म से निकाल दिया गया ... 
आप को इस गीत की विडियो नहीं मिलेगी ...  हाँ गीत ज़रूर सुन सकते हैं ... सुनिए :

Friday 13 September 2013

101 सितारों से संबंधित लाजवाब वीडियो

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 3]

Information About 101 Bolywood Stars

हम भारतीय दस्तावेज और रिकॉर्ड संरक्षण के मामले में बहुत पिछड़े और लापरवाह हैं। देश में एक राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय के अलावा कोई जगह नहीं है, जहां भारतीय सिनेमा के इतिहास से संबंधित सामग्रियां उपलब्ध हों।

पिछले सालों में कुछ लेखकों ने 100 सितारों और 100 फिल्मों की अनेक पुस्तकें प्रकाशित की हैं। वे भी काम की हैं, किंतु वे सब लिखित सामग्रियां हैं। सिनेमा जैसे दृश्य माध्यम के लिए लिखित संदर्भ और इतिहास महत्वपूर्ण हो सकता है, किंतु यह पर्याप्त नहीं है। अगर आप 50-60 साल पहले के किसी कलाकार को देखना-समझना हो तो उसके फुटेज और फिल्मों के हिस्से देखने होंगे।

शेमारू के वीडियो बुक में राजकपूर से लेकर रणबीर कपूर और नरगिस से लेकर विद्या बालन तक की फिल्मों की अनेक जानकारियां देती हैं। मैं तो कहूंगा कि 750 मिनट के इस वीडियो बुक को देख कर अनेक किताबों की रचना की जा सकती है।

सिर्फ चार डीवीडी में संग्रहित 101 सितारों से संबंधित सामग्रियां अनमोल खजाने की तरह हैं। इस से किसी भी कलाकार की आरंभिक और मुख्य जानकारियां मिल जाएंगी। अभी तो सिर्फ कलाकारों के जीवन पर यह वीडियो बुक है। अगली कड़ी में गीत-संगीत, निर्देशक आदि के भी संकलन तैयार किए जा सकते हैं। हिंदी फिल्मों के इतिहास से नई पीढ़ी को जोडऩे का यह सुंदर प्रयास है। एक साथ सभी सितारों को साक्षात देखना किसी बड़े अनुभव की तरह है।

The selection of stars - 50 heroes and 51 heroines 
featured in the 4 DVD Pack

'फ़िल्म- कामचोर' में चंद्रू आत्मा जी का गाना

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 2] 

Singer Chandru Aatma

फ़िल्म - कामचोर (1982) में एक गाना है - 'तुमसे बढ़कर दुनिया में न देखा कोई और जुबाँ पर आज दिल की बात आ गयी' ! फ़िल्म के द्रश्य में रिकार्ड प्लेयर पर सहगल जैसी आवाज़ में इस गाने की एक पंक्ति बजती है ! उसके बाद रिकार्ड प्लेयर की सुई अटकने पर किशोर कुमार की आवाज़ में गाना कम्प्लीट होता है ! गाने में शुरुआत की वो आवाज़ थी - चंद्रू आत्मा जी की, जो कि सी.एच.आत्मा जी के बड़े भाई थे : 

Song : Tumse Badhkar Duniya Mein ... 
Singer : Chandru Atma 
Movie : Kaamchor 
Year : 1982

श्री कृष्ण पर बेहतरीन थ्री डी एनिमेटेड फ़िल्म

[अनोखी और दिलचस्प जानकारी - 1]

Little Krishna Animation Film Series

आज हम आप को बताते हैं भगवान् श्री कृष्ण पर बनी उस विशेष टेलीफिल्म के बारे में जो थ्री डी एनिमेटेड फिल्म है ! इसे निर्माता आशीष सेठ ने होलीवुड के मशहूर अभिनेता, गायक और निर्देशक विन्सेंट एडवर्ड और स्क्रिप्ट लेखक जेफ्री स्कोट के साथ मिल कर बनाया है ! ज्ञात हो कि इस फिल्म को 9 अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं ! 

11 मई 2009 को भारत और अमेरिका में रिलीज़ हुई यह टी वी फिल्म 13 एपिसोड में 'निकेलोडीओंन 'चैनल पर दिखाई गई थी, हर एपिसोड 22 मिनट का है ! इसे बनाने से पहले 7 साल शोध कार्य किया गया था ! इसे अंग्रेज़ी में बनाया गया और हिंदी में डबिंग की गई थी ! इस फिल्म को बनने वाली टीम का बेहद सराहनीय कार्य है ! 

 यू ट्यूब पर इसके सभी एपिसोड उपलब्ध हैं :  

 1st Episode


=======================================
13th Episode